Aadhar Card Verification [Hindi]

Apna Aadhar Card Verify Kaise Kare. अगर आप यह जानना चाहते है कि आपका आधार कार्ड valid है या नही. इस post में आप सीखेंगे कि किसी आधार नंबर से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड Verify कैसे  करें. आप बहुत आसानी से ऑनलाइन अपने आधार नंबर का Verification कर सकते है. आधार कार्ड वेरिफिकेशन  से आप  पता कर सकते है कि कोई आधार नंबर valid है या नही. अगर आपके पास किसी का आधार नंबर है और आप उसका वेरिफिकेशन करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके उस आधार कार्ड का Verification कर सकते है. इससे आप पता कर सकते है कि कोई आधार नंबर exist कर रहा है या नही.



Aadhar Card कैसे वेरीफाई करें (आधार कार्ड वेरिफिकेशन)

1). किसी Aadhar card को Verify  करने के लिए आपके पास उसका आधार नंबर होना चाहिए.

2). नीचे दिए वेबसाइट link से आधार कार्ड वेरिफिकेशन पेज को ओपन कर सकते है.

आधार वेरिफिकेशन लिंक  
https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification


#अगर ऊपर दिया हुआ लिंक काम नहीं करे तो आप Aadhar (UIDAI) के ऑफिसियल वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाये. और फिर 'Verify Aadhaar Number' के लिंक पर क्लिक कीजिये। (नीचे स्क्रीनशॉट देखें)


आधार कार्ड Verify कैसे करें



3).आधार वेरिफिकेशन पेज पर जाने के बाद अपना 12 digit Aadhar number को enter कीजिये.


Aadhar Card Verify Kaise Kare


4).फिर वहां दिए Security code को enter कीजिये.

5). इसके बाद  Verify पर क्लिक कीजिये.



जैसे ही आप वेरीफाई button पर क्लिक करेंगे तो आपको ये जानकारियाँ  मिलेगी.

1. Valid है या नही - It tells you that the Aadhar card number exists or not.

2. Gender - It tells you gender of the resident.

3.State-  It also tells the state of the resident.


इस तरह से आप किसी Aadhar card Number को तुरंत Verify कर सकते है. इससे पता चल पायेगा कि कोई आधार कार्ड valid है या नही. 




[English Version]

How to Verify Aadhar card number?

In this post you learn how to verify a given Aadhar card number. It's very easy process and you just need to follow a few simple steps. I'm going to show you All steps involved to verify aadhar card. You will learn if the Aadhar card exist or not. Also gender and state of resident. 




Steps For Aadhar Card Verification.

How to Verify Aadhar card number?

1. Go to Aadhaar Verification - Resident Portal

2. Enter your 12 digit Aadhar number.

3. Enter the Security code.
4. And then Click Verify button

In this way you can easily varify any aadhar card number. And it will help you to find out if a aadhar number exist or not. Ans also you will discover gender and state of resident.

Hope this post is helpful to you and it will help to verify an Aadhar card number in easy steps.



Tags: aadhar verify kaise kare, आधार कार्ड वेरिफिकेशन, verify aadhaar number online.
आधार कार्ड Verify कैसे करें (ऑनलाइन) आधार कार्ड Verify कैसे करें (ऑनलाइन) Reviewed by VK Singh on February 06, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.