पुराने Black and White image को रंगीन कैसे बनाये? [Hindi]

क्या आप जानना चाहते हैं कि किसी भी पुराने ब्लैक एंड वाइट फोटो को रंगीन इमेज कैसे बनाये। पुराने फोटो (Old Photo) को  rangeen photo बनाने का आसान तरीका क्या हैं। इस पोस्ट में जानंगे कि black and white image को रंगीन कैसे बनाये। कोई भी black & white Image चाहे कितना भी पुराना क्यों ना हो, आप उसको बहुत आसानी से rangin photo में convert कर सकते है। कभी-कभी हमारे पास बहुत old black and white Photo होता है सोचते हैं कि काश अगर यह Color Photo होता तो कितना मज़ा आता. आपके पास भी ऐसा कोई पुराना black & white Photo है और आप उसे रंगीन इमेज या Photo में बदलना चाहते हैं यह पोस्ट आपके लिए है। purane photo को रंगीन इमेज में चेंज करने के तरीका के बारे में इस पोस्ट में निचे बताया जा गया हैं. 

[You will learn how to convert black and white image into colored photo. Now it is very easy to convert any black and white image into colour image.]



ब्लैक एंड वाइट फोटो क़ो रंगीन इमेज कैसे बनाये?

How to convert black and white image into colour image?


1).ब्लैक एंड वाइट फोटो से रंगीन इमेज बनाने के लिए सबसे पहले आप Colorize Photos की साइट पर जाइए। 


Link - https://demos.algorithmia.com/colorize-photos/


2). अब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में मौजूद black and white Photo को अपलोड कर लीजिए। इसके बाद Colorize It बटन पर क्लिक कीजिए.


convert black and white image into colour image


3). अगर आपके पास किसी इमेज का URL (लिंक) है तो भी आप उस इमेज का black and white Photo से Color Photo बना सकते हैं। 

किसी ब्लैक एंड वाइट इमेज के लिंक को कॉपी करके इस वेबसाइट के Tab में Paste कीजिए. फिर Colorize It बटन पर क्लिक कीजिए.


4). अब आपके पुराने (Old) ब्लैक एंड वाइट इमेज को कलर इमेज में convert होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी.

थोड़ी देर में ब्लैक एंड वाइट इमेज एक कलर इमेज में कंवर्ट हो जाएगा.

5). यह वेबसाइट आपको दोनों इमेज (black and white & colored image) की कंपैरिजन दिखाता है. राइट साइड में colorized image और लेफ्ट साइड में black and white image.

6). आपको Download Colorized Image का एक ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करके color Image को डाउनलोड कर सकते है.


पुराने Black & White image क़ो रंगीन कैसे बनाये?

और आप इस तरह से पूरी image को colour image में convert कर सकते है.


अब आपने सीख लिया कि किसी भी black and white photo को रंगीन photo में कैसे बदलें. [How to convert black and white image into color image]. आपको ऊपर दिए वेबसाइट के मदद से किसी भी black and white photos को rangin photo में convert कर सकते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपका इमेज कितना पुराना है. आप अपने सभी ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर फोटो बना सकते हैं.


Tags: black and white photo to color photo, रंगीन इमेज, rangeen photo, purane photo, rangin photo, ब्लैक एंड वाइट फोटो.
ब्लैक एंड वाइट फोटो क़ो रंगीन इमेज कैसे बनाये? ब्लैक एंड वाइट फोटो क़ो रंगीन इमेज कैसे बनाये? Reviewed by VK Singh on April 05, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.