English to Hindi typing Kaise kare?
Computer me English to Hindi Typing Kaise Kare. कई बार लोग पूछते है की computer पर हिंदी में टाइपिंग कैसे किया जाता है. कुछ लोग Hindi Typing keyboard का इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग hindi type writter or online hindi typing का इस्तेमाल करते है. लेकिन ये तरीका बहुत सारे लोगो के लिए मुस्किल होता है. आज मै आपको एक ऐसा offline आसन टूल बताऊंगा जिससे आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है. और आपको किसी इस टूल का नाम है Google Input Tools. laptop me english to hindi typing kaise kare. computer me english to hindi typing kare.
यह टूल ऑफलाइन करता है इसलिए आपको इससे हिंदी में टाइपिंग करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ english keyboard का इस्तेमाल करके आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है.
इसके अलावा आप English to Hindi टाइपिंग के लिए google input tool का chrome extension इनस्टॉल करके उपयोग भी कर सकते है, जो बहुत ही अच्छा टूल है. या फिर आप इसको वेबसाइट से ऑनलाइन हिंदी में टाइप कर सकेंगे।
2. वेबसाइट पर दिए गए download लिंक पर क्लिक करके एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल कर सकते हैं. कुछ सेकंड में यह डाउनलोड हो जायेगा.
3. इसके बाद एक्सटेशन अपने आप इंस्टाल हो जायगा. यह ऑनलाइन इनस्टॉल होगा. इसलिए इंस्टालेशन के लिए internet connection होना जरुरी है.
Computer me English to Hindi Typing Kaise Kare?
1. google input tools for widows की साईट पर जाये. और फिर गूगल इनपुट टूल की मदद से लैपटॉप या कंप्यूटर में English to Hindi टाइपिंग कर सकते हैं.इसके अलावा आप English to Hindi टाइपिंग के लिए google input tool का chrome extension इनस्टॉल करके उपयोग भी कर सकते है, जो बहुत ही अच्छा टूल है. या फिर आप इसको वेबसाइट से ऑनलाइन हिंदी में टाइप कर सकेंगे।
2. वेबसाइट पर दिए गए download लिंक पर क्लिक करके एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल कर सकते हैं. कुछ सेकंड में यह डाउनलोड हो जायेगा.
3. इसके बाद एक्सटेशन अपने आप इंस्टाल हो जायगा. यह ऑनलाइन इनस्टॉल होगा. इसलिए इंस्टालेशन के लिए internet connection होना जरुरी है.
4. इससे आप किसी भी भाषा में टाइप कर सकते है. अपना Hindi भाषा को सेलेक्ट कीजिये। अब आप हिंदी में आसानी से टाइप कर सकते है.
Google इनपुट टूल्स से English to Hindi Typing करें।
Please Note that- नीचे दिए स्टेप्स गूगल इनपुट टूल्स के सॉफ्टवेयर के लिए लिखा गया था, लेकिन अब वह सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए नीचे के इन स्टेप्स को ignore करें।
- या -
English को हिंदी में सेट करने के लिए ENG पर क्लिक करे . फिर निचे image में दिखाए अनुसार ENG/ हिंदी का setting खुल जायेगा . आप उसमे से हिंदी सेलेक्ट कर लीजिये .
2. इंग्लिश में words को टाइप करे फिर space कीबोर्ड बटन को दबाये. इससे इंग्लिश में टाइप किये हुए शब्द हिंदी में बदल जायेंगे। laptop me english se hindi typing kaise kare.
Tags: laptop me English to Hindi Type Kaise Kare, laptop me english typing kaise kare, इंग्लिश टाइपिंग कैसे करें।
Computer में English to Hindi टाइपिंग कैसे करें?
Reviewed by VK Singh
on
October 18, 2020
Rating:
