Android Mobile se Paise Kaise Kamaye?
मोबाइल के Lock Screen Unlock करके पैसे कैसे कमाए?इस पोस्ट में जानेंगे कि लॉक स्क्रीन को अनलॉक करके एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए । हम सभी अपने Mobile Phone में screen Lock का use करते है. अगर हमें अपने Android Mobile के screen को Unlock करने के लिए पैसे मिलना शुरू हो जाये तो ये कितना मजेदार होगा. आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने Android Phone के Lock screen को अनलॉक करके mobile से पैसे कैसे कमाए। जब आप अपने फ़ोन के screen को अनलॉक करेंगे तो आप ads देखकर इससे पैसे कमा सकेंगे.
ये सब संभव है एक mobile app के जरिये. उस app का नाम है - SlideJoy – Lock Screen Cash.
इस तरह अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फ़ोन में SlideJoy नाम का यह app इनस्टॉल करना होगा.
#App on google play store-
SlideJoy– Lock Screen Cash app का google play store पर 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड है.
एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
एंड्राइड मोबाइल लॉकस्क्रीन से पैसे कैसे कमाए। SlideJoy – LockScreen Cash app कैसे काम करता है? इससे जब आप अपना फ़ोन अनलॉक करेंगे तो phone lock screen के background में आपको कुछ ads दिखाई देंगे. आप चाहे तो उन ads तो देख या skip कर सकते है.इस तरह आप SlideJoy app से पैसे earn कर सकते है. लेकिन यह app आपको अमीर नही बना देगा. लेकिन इस app से आप महीने में कुछ रुपये जरूर कमा सकते है.
अगर आपको बिना कुछ Extra work किये, सिर्फ अपना एंड्राइड फ़ोन के screen को अनलॉक करने पर ये amount मिल रहा है तो ये घाटे का सौदा नही होगा .
तो चलिए मै आपको बताता हूँ कि आप SlideJoy – LockScreen Cash app को अपने मोबाइल में Install करके पैसे कैसे बना सकते है.
एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए |
Mobile LockScreen Unlock करके पैसे कैसे कमाए?
SlideJoy से पैसे कमाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें। Steps to Make money-
3. SlideJoy app में Register हो जाने के बाद, जब भी आप अपनी फ़ोन के lock Screen को unlock करेंगे तो ये आपको lock screen के बैकग्राउंड में कुछ news या ads दिखायेगा. और आपको Lock screen को unlock करने के लिए कुछ money pay करता है.
How to use SlideJoy Android App to make Money?
फोन की LockScreen को Unlock करके पैसे कैसे बनाये ?
2) Slide left- ज्यादा जानकारी के लिए Left साइड में screen को स्लाइड करें.
3) Slide up - Interseting और Trending न्यूज़ पढ़ने के लिए अपने लॉक screen को उपर की तरफ स्लाइड करे (Slide up).
4) Slide down- इससे आप अपने Apps और notifications को जल्दी से access कर पाएंगे.
इसे भी पढ़े
1. ऑनलाइन Business: 9 जबरदस्त Ideas
2. किसी Mobile को दूर से Control कैसे करें.
3. गाड़ी के सारे Details कैसे निकाले (1 मिनट में)
SlideJoy is an app that pay you to unlock your phone.
SlideJoy एक ऐसा app है जो आपको अपना मोबाइल screen अनलॉक करने पर pay करता है. बिना कुछ किये एंड्राइड फ़ोन से पैसा कमाने का यह सबसे best तरीका में से एक है. जितना आप Effort लगाते है उसके तुलना में ये app आपको काफी बढ़िया pay करता है.
You just learned how to earn money from android phone's Screen lock. अब आपने जान लिया कि आप अपने Android Phone से Lock Screen को Unlock करके मोबाइल से पैसे कैसे बनाये.
Tags: एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, mobile se paise kaise kamaye hindi me.
मोबाइल LockScreen को Unlock करके पैसे कमाए?
Reviewed by VK Singh
on
April 13, 2021
Rating: