Phone gallery ki photo kaise chupaye?
फ़ोन गैलरी में फोटो कैसे छुपाए. हम सभी अपने एंड्राइड फ़ोन में whatsapp का use करते है. कई बार whatsapp पर हमारे दोस्त कुछ ऐसे image या विडियो Send कर देते हैं जिसे हम नही चाहते की कोई और देखे. और हम कई बार उन photos /videos को delete करना भूल जाते हैं। इससे हो सकता है की आपका मोबाइल फ़ोन किसी के हाथ में चला जाये और कोई आपके गैलरी का इमेज देख ले। इससे बचने के लिए हम आपको एक ऐसी Trick बताने जा रहे हैं, जो आपकी whatsapp photos को गैलरी से छिपाने में मदद करेगी। हम सीखेंगे कि अपने फ़ोन गैलरी में फोटो कैसे छुपाए।जब कोई हमें whatsapp पर pictures या video send करता है तो वो सीधे हमारे phone galary में चला जाता है. अगर आप इससे परेशान है और नही चाहते कि whatsapp images galary में दिखे तो आप अपना whatsapp pictures और video hide कर सकते है. इस ट्रिक्स से आप अपने सभी फोटो या विडियो के folder को hide कर पाएंगे.
गैलरी में फोटो कैसे छुपाए?
1. फ़ोन गैलरी में फोटो hide करने के लिए सबसे पहले Google playstore से ES File Explorer App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे .2. App को इनस्टॉल हो जाने के बाद ओपन कर लीजिये.
3. फिर app में दिए हुए search बॉक्स में whatsapp टाइप करके सर्च करें.
4. WhatsApp images की एक folder दिखेगी. उसको क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिये .
5. screen के नीचे आपको rename का एक option दिखेगा. उस पर करके WhatsApp images वाले folder को .WhatsApp images से rename करना है.
(इसके लिए W के आगे एक डॉट लगा दीजिये ).
6. इसके बाद आपके सारे whatsapp इमेज Galary से hide हो जाएगी.
इसी तरह से आप whatsapp audio , video, documents etc को भी hide कर सकते है.
7. whatsapp video को hide करने के लिए whatsapp video को सेलेक्ट करके rename करना होगा. ( .whatsapp video से rename करें )
Hidden folder को दुबारा कैसे देखें ?
1. उपर लेफ्ट साइड में बने 3 पट्टी icon पर क्लिक करें.
2. नीचे स्क्रोल करें फिर आपको show hidden files का एक आप्शन दिखेगा.
3. इसके बाद show hidden files को ON कर दीजिये. इससे hidden files दिखाना शुरू हो जाएगी.
अगर इस तरीके से whatsapp files को hide करने में कोई problem हो रही हो तो आप एक दूसरा तरीका try कर सकते है. यह second method बहुत आसान है . इससे पक्का आपका whatsapp folder hide हो जायेगा.
दूसरा तरीका
Gallery se photo kaise chupaye?
गैलेरी में फोटो hide करने के तरीका के बारे में हम पहले ही जान चुके है. अब हम इसी एप्प का प्रयो करके एक दूसरा तरीका जानेंगे कि gallery me photo kaise chupaye.
2. जिस folder को hide करना चाहते है उसको open करें. उसके अंदर .nomedia नाम का एक फाइल बनाये.
3 .nomedia नाम का file बनाने के लिए उपर दायें साइड 3 डॉट icon पर क्लिक करे और +New पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी वो folder गैलरी में दिखना बंद हो जाएंगी।
_______________________________________________________________________________
Other Similar apps-
1. Total commander File manager
2. ASTRO File Manager .
_____________________________________________________
अब आपने सिख लिया कि फ़ोन गैलरी में फोटो कैसे छुपाए. अगर आपका कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है.
Tags: गैलरी में फोटो कैसे छुपाए, gallery se photo kaise chupaye, photo hide kaise kare.
फ़ोन गैलरी में फोटो कैसे छुपाए?
Reviewed by VK Singh
on
November 28, 2020
Rating: