चित्रकला कैसे बनाई जाती है?

Sketch banana kaise sikhe. इस पोस्ट में जानेंगे कि drawing kaise sikhe. कई बार हमको आर्ट ड्राइंग करना, Painting या चित्रकला बनाना मुश्किल लग सकता है। जब हम पेपर पर कोई भी चित्र (Image) बनाते है तो उसका एक Pattern होता है.  मतलब यह कि Image Drawing कहाँ से शुरू करना है . कब किस line को draw करना है. और कहाँ पर अंत करना है. और यह बात एक Drawing Artist (Painter) अच्छी तरह से जनता है. अगर हमने कभी कोई पेंटिंग (Painting) या ड्राइंग (Drawing) नही किया है और हमे कोई एकाएक से कोई drawing करने को कहा जाये तो हम नही कर पाएंगे.  drawing एक कला है जो हमे सीखना पड़ता है. इसके लिए मैं आपसे एक बेहतरीन app की जानकारी शेयर करने जा रहा हूँ जो आपको step by step drawing करना या चित्रकला बनाना सिखाएगा. इस एप्प की मदद से ड्राइंग बनाने का तरीका आ जायेगा। drawing kaise sikhe.


Art Drawing करना सीखे
Art Drawing करना सीखे.

आज मैं आपको एक ऐसे Best android app के बारे में बताऊंगा, जिससे आप बहुत आसानी से ड्राइंग सीख सकते है.  इस app की मदद से पेपर पर बहुत अच्छी पेंटिंग  कर पाएंगे. इस app के जरिये आप पेपर पर पेंसिल से बहुत अच्छी अच्छी Drawing बना सकते है.  ये आप आपको step by step बताता है कि आपको आगे  कौन सी line draw करनी है और क्या करना है. यह जैसे जैसे बताये वैसे वैसे करते जाना है . और आप धीरे धीरे एक अछे ड्राइंग आर्टिस्ट जायेंगे.

अगर आपको जल्दी ड्राइंग, पेंटिंग चित्र बनाना सिखना है तो निचे बताये Steps को Follow कीजिये.


Drawing कैसे सीखे (चित्रकला बनाना)

1. सबसे पहले drawing seekhne वाला एप्प 'Learn To Draw app' को डाउनलोड कर लीजिये. इसे playstore से इनस्टॉल कर सकते है.



2. चित्रकला बनाना सीखने वाले इस app को install कर लेने के बाद open कीजिये.

3. इसके बाद आपके सामने जो page खुलेगा उसमे कुछ इस तरह के 3 option होंगे.- Random, Categories, work with us.
पहले आप Random option पर क्लिक कीजिये.

4. random पर आप जैसे ही Click करेंगे तो इसमें आपको बहुत से images (चित्र) मिलेंगे जिसको आप बहुत आसान Steps में बनाना सीख सकते है. 


Painting करना कैसे सीखें

5. जिस भी चित्र (image) को आप बनाना चाहते है, उस पर click कीजिए . इसके बाद आपको उसे बनाने के steps मिलेंगे .  

ये आपको steps by steps बताएगा की कब किस  तरह से line को draw करना है जिससे पूरा चित्र (Image) बन कर तैयार हो जाये.


6. सारे स्टेप्स आपको बताते रहेंगे की आगे आपको क्या काम करना है. और किस तरह से आपको  image draw करना है. जैसे जैसे ये app आपको बताये बस आप वैसे वैसे करते जाइये . और पूरी तरह से ड्राइंग (Drawing) कर पाएंगे.

7. Categories के  option भी बहुत कमाल का है.   इससे बहुत से Categories के  इमेज (Images) बनाना सिख सकते है.  लेकिन इसका use करने के लिए आपको इस app में login करना होगा.

इसमें आपको बहुत से  Categories के image जैसे - Cartoon, Animals, Human, Nature, For Girls, Vehicles, Fish,Yours, Anime etc मिलेंगे.

इस एप्लीकेशन से अभ्यास करके आप धीरे- धीरे चित्रकला बनाना सीख जायेंगे।


इसे भी पढ़े:
1. Sim Card किसके नाम से है? कैसे पता करे.  

2. Amazon से Online Shopping कैसे करे?


आपने इस पोस्ट में आपने जाना कि drawing kaise sikhe. आप बहुत आसानी से Learn to draw app की मदद से चित्रकला या पेंटिंग बनाना सीख सकते है. अगर आप regular इस एप्लीकेशन से practice करते है तो ड्राइंग, पेंटिंग चित्र बनाना बहुत आसान हो जायेगा।


[In this post you learn how to make art drawing for beginners. By using an android application you can learn how to draw many type of arts step by step. 
You can learn to draw cartoons, faces, flowers, Animals, Human, Vehicles, Fish, draw for kids. You will find drawing as easy as cutting a piece of cake.]


Tags: drawing kaise sikhe, sketch banana kaise sikhe, painting kaise banaye, चित्रकला कैसे बनाई जाती है, ड्राइंग पेंटिंग चित्र।
Drawing कैसे सीखे (चित्रकला बनाना) Drawing कैसे सीखे (चित्रकला बनाना) Reviewed by VK Singh on October 21, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.