Android phone से Video Calling कैसे करे?
आज के समय में Mobile से वीडियो कॉल करना बहुत आसान हो गया है. इस पोस्ट में जानेंगे कि अपने Android phone से video call कैसे करें। अब आप अपने mobile Phone से voice call के अलावा विडियो काल भी कर सकते है. प्लेस्टोर पर स्मार्ट फ़ोन के लिए ऐसे बहुत से Mobile Apps उपलब्ध हो गए है जिससे विडियो कालिंग करना बहुत आसान हो गया है. आज मैं आपको कुछ ऐसे video calling apps के बारे में बताऊंगा जिसको आप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करके अपने family और friends को विडियो कॉल कर सकते है. कुछ लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की मोबाइल फोन में वीडियो कॉलिंग करना सिखाइए । आप अपने किसी भी स्मार्ट फ़ोन में वीडियो कालिंग आसानी से कर सकते है. चलिए इस पोस्ट में वीडियो कॉल करने वाला एप्प के बारे में जानते हैं.मोबाइल से वीडियो कॉल करना
Best Mobile App For Video Calling
निचे बताये सभी Video Calling App को चलाने के लिए internet connection की जरुरत पड़ती है. बिना internet connection के आप इन app का use नही कर पाएंगे.1. IMO App
यह एक बहुत ही popular और best video calling app है. इसके Help से आप आप जिसे चाहे विडियो कॉल (Video Call) कर सकते है. लेकिन इसके लिए यह जरुरी है की उसके मोबाइल में IMO App install होना चाहिए.
Steps-
i)सबसे पहले अपने mobile में imo app को install करके रजिस्टर कर लीजिये.
ii) आपके जिन फ्रेंड्स ने IMO App install किया है उनका contact list, आपके IMO App में Show होने लगेगा.
iii) अब अपने जिस भी फ्रेंड या रिलेटिव को विडियो कॉल करना है उसके contact के सामने video icon पर Tap कर दें। call जाने लगेगा।
*आप सिर्फ उनको ही विडियो कॉल कर पाएंगे जिनके मोबाइल में IMO अप्प install होगा.
2. WhatsApp
3. Tango - Free Video Call & Chat
Tango भी एक बहुत ही popular विडियो कालिंग app है.
(i) इस app को डाउनलोड करके इस app पर रजिस्टर कीजिये.
(ii) अपना प्रोफाइल Create कीजिये.
(iii) “My Friends” पर क्लिक करके अपने friend list में जाये.
विडियो आइकॉन पर क्लिक करके विडियो कॉल कर सकते है.
4. Jio4GVoice -
अपने जिस फ्रेंड्स को विडियो कॉल करना है उसको अपने Jio4GVoice App के contact list में Search कीजिये . फिर video icon पर Tap करें।
इसके लिए जरुरी है की आपके फ्रेंड के मोबाइल में भी Jio4GVoice App install हो.
विडियो कालिंग करने के लिए यह भी काफी अच्छा एंड्राइड app है .
अब आपने जान लिया की एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से free video call कैसे करे. आप हमें निचे कमेंट करके बताये की आपको इनमे से कौन सा app सबसे ज्यादा पसंद है. अगर आप किसी और विडियो कालिंग app का use करते है तो उसे हमसे शेयर जरुर शेयर कीजिये .
Tags: वीडियो कॉल करना सिखाइए, skype, imo call kaise kare, फेस टू फेस बात वीडियो कॉल.
Mobile से वीडियो कॉल करना (5 Best Apps)
Reviewed by VK Singh
on
January 28, 2020
Rating: