Photo को PDF फाइल में कैसे Convert करें ?

क्या आप जानना चाहते है कि मोबाइल में फोटो को पीडीएफ फाइल कैसे बनाये । इस post में सीखेंगे कि photo ko pdf kaise banaye. किसी एक या बहुत से Image को एक pdf File में Convert कैसे किया जा सकता है. कभी कभी हम अपने मोबाइल में कुछ इम्पोर्टेन्ट नोट्स या डॉक्यूमेंट के फोटो लेते है.  बहुत सारे Photos  को एक single pdf file में change करना चाहते है, तो इसके लिए मैं आपसे ट्रिक शेयर करूँगा. इस तरह आप बहत से  फोटोज को pdf में बदलकर बहुत आसानी से किसी से शेयर कर पाएंगे.  और अपने फ़ोन में  pdf फाइल को save भी कर पाएंगे. किसी forms, pictures, receipt, notes का अपने फ़ोन में फोटो लेकर उसे pdf फाइल में स्कैन कर सकते है.


Photo को PDF कैसे बनाये
Photo को PDF कैसे बनाये
अगर आप स्टूडेंट है तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है. जैसे अगर आपको किसी सब्जेक्ट का नोट्स अपने फ्रेंड्स को सेंड करना होता है तो आप एक एक करके बहुत सारे फोटोज सेंड करते है. इसके अलावा जब आप whatsapp पर किसी को फोटोज भेजते है तो whatsapp उसको कॉम्प्रेस करके साइज़ कम कर देता है इससे उन फोटोज की क्वालिटी भी ख़राब हो जाती है. इससे आपका सेंड किया हुआ नोट्स को पढ़ने में  भी मुस्किल हो सक्तोई है. लेकिन आप उन फोटोज को अगर pdf फाइल में कन्वर्ट करके सेंड करे तो ऐसी कोई भी दिक्कत नही होगी.




Photo को PDF कैसे बनाये?

चलिए जानते हैं कि Image को pdf में कैसे convert करे.

Method.1- ऑनलाइन वेबसाइट से photo को pdf बनाना:
Photo को PDF फाइल में change करने के लिए बहुत से ऑनलाइन ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल app हैं.  जिनका use करके किसी फोटो को pdf में change कर सकते है.


कुछ अच्छे वेबसाइट. Best Website To convert Images To Pdf

1. convert-jpg-to-pdf.net

2. www.fixpicture.org

3. www.verypdf.com

बस आपको इसमें से किसी वेबसाइट पर जाएँ. और वहां jpg photos को अपलोड करना है.  फिर आप उसको pdf फाइल में बना पाएंगे.




Method.2 - Android App से पोटो को पीडीऍफ़ बनाये।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में 'Abode Acrobat Reader' App को install कीजिये.  
वैसे ये app बहुत पोपुलर है और generally आप सबके फ़ोन में होता है. अगर नही है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

Note : अपका app updated होना चाहिए. अगर Update नही है तो उसे अपडेट कर लीजिये..

2. app को ओपन करें. फिर उपर लेफ्ट साइड में आपको एक Home का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये.

3. इसके बाद स्कैन के आप्शन पर क्लिक कीजिये. 

4. जैसे ही आप scan के आप्शन पर क्लिक  करेंगे तो आपको  निचे लेफ्ट साइड में गैलरी का आइकॉन बना दिखेगा . आपको उस gallery icon पर क्लिक करना है .

5. आपके सामने गैलरी के सारे फोटो open हो  जायेंगे.  जिन  photos PDF में change करना है उनको सेलेक्ट कर लीजिये .



अब आपने सीख लिया कि फोटो से पीडीऍफ़ कैसे बनाये। इस तरह से वेबसाइट और अप्प का प्रयोग करके इमेज को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते है. jpg to pdf में change करना हमारे लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट इमेज से 
पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं, पसंद आया होगा। 


Tags: image ko pdf kaise banaye, convert photo to pdf online, photo ko pdf kaise banaye.
Photo को PDF कैसे बनाये? Photo को PDF कैसे बनाये? Reviewed by VK Singh on October 20, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.