How to receive or End Call with Power / Home Key? [Hindi]
Mobile पावर बटन से कॉल Receive /Cancel कैसे करें । क्या आप जानते है कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी फ़ोन कॉल को Home key और power key से Receive या cut कर सकते है. आज आप इस post में जानेंगे कि किसी कॉल का रिसीव या cancel /end करने के लिए power या Home key का use कैसे करें. पावर बटन का उपयोग कॉल बटन की तरह कर सकते हैं. एंड्राइड फ़ोन के ये Tricks आपके के लिए बहुत useful हो सकता है. चलिए जानते हैं Power button से call end/ cancel और कॉल receive कैसे करें। Power button ends call.Power/ Home Button से Call Receive या cancel कैसे करें ?
1. सबसे पहले अपने Android फ़ोन के Setting के में जाए, और फिर Accessibility के आप्शन पर Click करे.2. इसके बाद आपको call को end या receive करने से related कोई आप्शन दिखेगा. जैसे Answering and Ending calls (या Power Button End Call) का आप्शन हो सकता है. जो भी इससे related कोई आप्शन है उस पर क्लिक कीजिये.
3. Answering and Ending calls के आप्शन पर क्लिक करने पर Answer calls और End calls के आप्शन दिखेंगे.
4. Answer calls-
By pressing Home Key
Home button से कॉल को Receive करने के लिए इस आप्शन को enable (ON) कर दीजिये. इससे आप किसी भी incoming call सिर्फ Home key press करके receive कर पाएंगे.
5. End Calls-
By pressing power key
अगर आप power button से कॉल को end करना चाहते है तो इस आप्शन को enable (ON)कर दीजिये.
इस सेटिंग को करने के बाद अगर आप किसी से फ़ोन पर बात करते समय power button दबा दिया तो कॉल end (cut) हो जायेगा.
बस आपको सिर्फ इतना ही करना है. इन आप्शन को enable करने के बाद आप बहुत आसानी से किसी फ़ोन कॉल को Home key/ power key से Answer या end कर पाएंगे.
Also Read:
*Android Phone का Full Backup कैसे लेते है ?
*Android Mobile की Speed कैसे बढ़ाये?
*Mobile में Android Apps को Hide कैसे करें ?
मुझे उम्मीद हैं की ये जानकारी क़ि 'Mobile के पावर बटन से कॉल Receive या End (कैंसिल) कैसे करें' आपको पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
Tags: power button ends call, call receive karen, कॉल बटन
Mobile पावर बटन से कॉल Receive /Reject कैसे करें?
Reviewed by VK Singh
on
July 26, 2020
Rating:
