एयरटेल ब्रॉडबैंड डाटा बैलेंस कैसे पता करें? How to know data balance in airtel broadband?
एयरटेल ब्रॉडबैंड Data Balance, Validity की जानकारी। आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि Airtel broadband data usage कैसे पता करें. अगर आप एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन लिया हैं तो आप चेक कर सकते हैं कि आपने कितना ब्रॉडबैंड डाटा यूज़ किया. और आपका डाटा कितना बचा है. आपको अपने एयरटेल ब्रॉडबैंड डाटा बैलेंस की जानकारी आसानी से मिल जाएगी. आप airtel brodband plans को चेक कर सकते है. और ये भी जान पाएंगे कि आप का प्लान कब खत्म हो रहा है.{In this post you will learn about how to check Airtel broadband data usage. If you're using Airtel broadband then you can easily check your Airtel Broadband data usage in simple steps.}
Airtel Broad band Data Balance कैसे पता करें?
अगर आपने airtel broadband कनेक्शन लिया और अपना broadband डाटा बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप airtel के official वेबसाइट से पता कर सकते है. https://www.airtel.in/smart-byte
2. इसके बाद नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए. इससे आपको एयरटेल Airtel Broadband Data Usage की जानकरी मिल जाएगी।
4. इसके बाद आप अपने user name और password से लॉगिन कीजिये।
5. लॉगिन करने के बाद आप अपने airtel broadband data usage देख पाएंगे। और आपको अपने Broadband Data Balance और validity की भी जानकारी मिल जाएगी।
6. ब्रॉडबैंड ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. और फिर आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड डाटा usage की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
इस तरह से आप अपने एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन की डाटा बैलेंस और वैलिडिटी की जानकारी पा सकते हैं.
Airtel Broadband Plans की जानकारी
आप एयरटेल स्मार्ट बाइट पर कई तरह के ब्रॉडबैंड अलग प्लान की जानकारी पा सकते है. और अपने हिसाब से कोई भी airtel brodband plan चुन सकते है.अपने सिटी में Airtel brodband plans की जानकरी के लिए
https://www.airtel.in/broadband/ पर जाएँ। फिर वहां अपना city सेलेक्ट करके ब्रॉड बैंड प्लान की पूरी जानकारी ले सकते है.
Also Read:
*अपने WhatsApp चैट का बैकअप कैसे बनाएं?
* पुराने Black & White image क़ो रंगीन कैसे बनाये?
अब आपने सीख लिया की Airtel Broadband Data Balance और validity कैसे पता करे. आपका एयरटेल ब्रॉडबैंड Data Balance कितना बचा है और उसकी Validity कितनी है. इसकी पूरी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आप airtel brodband plans को भी देख सकते है. इससे आपको आपने उपयोग के अनुसार प्लान choose करने के आसानी होगी।
Tags: airtel smartbytes plans, how to check airtel broadband data usage in Hindi, airtel brodband plans, एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन।
Airtel Brodband Plans, Data Balance Check कैसे करें।
Reviewed by VK Singh
on
July 14, 2020
Rating:
