Idea Mobile में TalkTime Credit लोन कैसे ले. [Hindi]
आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Idea मोबाइल नम्बर में टॉकटाइम लोन कैसे लेते हैं. Idea TalkTime Loan लेने के लिए कोड और नंबर के बारे में जानेंगे. अगर आप Idea सिम या फोन नंबर का यूज कर करते हैं, तो आप अपने नंबर या सिम में आसानी टॉकटाइम लोन ले सकते हैं. जब कभी हमारे मोबाइल से अचानक बैलेंस खत्म हो जाता है, और हमें कहीं जरूरी बात करनी होती है तो बहुत मुश्किल बन जाता है. लेकिन अगर आप idia mobile number के यूजर है तो आपके पास इस समस्या के लिए एक अच्छा सा समाधान है. आप अपने idia sim वाले मोबाइल में ₹10 या 20 रुपये का Emergency Talktime Credit Loan ले सकते हैं. और आपको बाद में 10 रुपये का लोन लेने पर 12 रुपए और 20 रुपये का लोन लेने पर 24 रुपये चुकाना पड़ेगा।तो चलिए हम जानते हैं कि Idea मोबाइल में लोन लेने का तरीका क्या है.
Idea में टॉकटाइम लोन कैसे लेते है?
# Idea Talk Time Loan Number
Dial 12411241को डायल कीजिये और कॉल कीजिये। और जैसा आगे कहा जाये, उन स्टेप्स को फॉलो कीजिये। इसके बाद आप अपने इंडिया नंबर पर लोन ले पाएंगे। आईडिया में लोन लेने के लिए यह toll-free number है.
# Idea Loan Code
10 रुपये का लोन - Dial *150*10#20 रुपये का लोन- Dial *150*20#
*150*10# डायल कीजिये. इससे आपको Rs.10 का Loan मिलेगा।
*150*20# डायल कीजिये. इससे आपको Rs.20 का Loan मिलेगा।
अब आप ने जान लिया की Idea मोबाइल में टॉकटाइम लोन कैसे लेते हैं. जब कभी भी अगर आप का बैलेंस खत्म हो जाए तो आप ऊपर दिए नंबर को डायल करके अपने idea मोबाइल में टॉकटाइम बोल नहीं सकते है.
इसे भी पढ़े -
* Bank चेक कैसे भरे ?
*पुराने Black & White image क़ो रंगीन कैसे बनाये?
*Mobile me Hindi Typing Kaise Kare?
इस तरह से आप बहुत आसानी से आईडिया talktime loan नंबर और आईडिया टॉक टाइम लोन कोड का use करके इमरजेंसी talk time लोन ले सकते है.
Now you just learn about Idea talktime loan number. Using Idea talktime loan number or USSD code, you can get talktime loan in your Idea mobile.
Tags: IDEA Talktime Credit Loan Code, Idia loan number.
Idea में टॉकटाइम लोन कैसे लेते है (TalkTime Loan)
Reviewed by VK Singh
on
July 18, 2019
Rating:
