How To Get More Traffic To Your Website From Google? [Hindi]
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Google से अपने ब्लॉग पर ज्यादा traffic कैसे कैसे लाएं। यहाँ आपको गूगल से blog traffic increase करने के पांच ऐसे बेहतरीन तरीका की जानकारी दिया जाएगा, जिससे आप ब्लॉग या वेबसाइट के Traffic में जरूर फर्क दिखेगा। क्या आपके blog (website) पर google से अच्छी traffic नही आ रही है . अगर ऐसा है तो चलिए मै आपको कुछ ऐसी Secret Tips देता हु जो आपको google से अच्छी traffic लाने में जरुर Help करेगा. अगर आप नीचे बताये गए टिप्स को फॉलो करते है तो आपके ब्लॉग की ट्रैफिक जरूर increase करेगा।![]() |
How to Increase Blog Traffic in Hindi |
How to get more blog traffic from Google? [Hindi]
1. Post में keywords डाले -
आप अपने सभी post में जरुरी keywords का use करे. search engine आपके ब्लॉग में use किये keywords के help से ही blog post को search result में उपर लाता है. लेकिन बहुत ज्यादा कीवर्ड्स का भी उसे नहीं करना चाहिए।
Read-
Blog में High Quality KeyWords कैसे Use करे?
आप अपने Blog post में जो भी image use करे उसको SEO optimised जरुर करें। उसमे image caption और alt tags use करना ना भूले. Image caption और alt tag use करने से इमेज SEO के अच्छा हो जाता है. और ये google से अधिक Traffic पाने में help करता है.
3. एक अच्छा सा Long meta discription का use करे -
meta description - blog content के SEO optimisation में बहुत बड़ा Role play करता है . Meta description को 150 - 160 Characters से ज्यादा ना होने दे .
4. Blog Post में internal & External link डाले -
आप अपने post में Internal और external link जरूर डाले। इससे अप्पके ब्लॉग पोस्ट SEO optimised हो जाता है. External link यानि किसी दुसरे website का link डालने से ब्लॉग पोस्ट का SEO ज्यादा बेहतर हो जाता है. और readers experience के लिए भी काफी अच्छा होता है .
अपने हमेशा ध्यान रखे की external link new tab में open हो. जिससे readers आपके blog page पर बने रह सके .
5. अपने पुराने Posts को Update करे -
Google हमेशा Updated Content को search result में उपर दिखाना पसंद करता है.
कम से कम 3- 4 months में एक बार post को update जरुर करे . इससे आपके blog पर google से traffic increase हो जायेगा .
update करने के दौरान post को और ज्यादा better बना सकते है .
उसमे और अच्छी information add कर सकते है.
इस पोस्ट में बताये गए जानकारी को आप नजरअंदाज मत कीजिये. क्योकि अगर आप गूगल अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है तो ऊपर दिए गए जानकारी का अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने में बहुत कारगर साबित हो सकते है. मुझे उम्मीद है की 'blog par google se blog par jyada traffic kaise badhaye' की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी.
आप निचे comment करके blogging और गूगल से ज़्यादा ट्रैफिक पाने से जुडी कोई भी सवाल पूछ सकते है .
Tags: How to increase website traffic, Get more blog traffic from google, Hindi me jankari.
Blog पर Google से ज्यादा Traffic पाने के 5 जबरदस्त तरीका.
Reviewed by Vinod Singh
on
November 14, 2018
Rating:

विनोद कुमार जी, आपने जितने भी सजेशन दिए हैं, वह सभी बहुत ही उपयोगी और लाभदायक हैं। आपने पूरी पोस्ट ऐसे लिखी है, जो किसी केे भी आसानी से समझ में आ सकती है।
ReplyDeletethanks JAMSHED AZMI ji...mujhe khushi hui ki yeh post aapko achha lga...please visit this blog again.
Deletebahut hi sahi bataya aapne. it is useful for me.. sarji mera bhi blog hai Onlinemanymoney.blogspot.com par traffic nahi ata kya karu.. ki traffic aaye..
ReplyDeleteye post traffic badhane ke bare me hi hai. jo jo bataya gya hai usko follow kare, traffic jarur badhegi... regular likhe, patience rakhe.
DeleteNice article sir
ReplyDeletePlz sur mera blog visit krke btaye ki traffic increase kyo nhi ho rha hai mene sabhi kosis krke dekhi hai fir bhi zero traffic
@Vandana.. मैंने आपका ब्लॉग visit किया. सब कुछ ठीक है. ट्रैफिक increase होने में समय लगता है.
Deleteकम से कम 5- 6 महीने तक regular post लिखिए.
और post लिखने से पहले keywords पर फोकस कीजिये. आप अपने search console account अकाउंट के search analytics में जाइये. इससे आपको पता चल जायेगा कि कौन से keywords आपके ब्लॉग के लिए ज्यादा सर्च किया जा रहा है. आप उन keywords पर फोकस कीजिये.
फ़ास्ट ट्रैफिक gain करने के लिए शुरुआत में आप ट्रेंडिंग topics ( जैसे tech news) पर post लिख सकते है.