Blogging Tips For Newbie Bloggers, (in Hindi)
इस पोस्ट में कुछ हिंदी में Important Blogging Tips के बारे में जानेंगे जो Newbie Bloggers के लिए useful होगा। दिन प्रतिदिन internet पर bloggers की संख्या बढ़ती ही जा रही है . लेकिन बहुत बहुत कम ब्लॉगर ही ब्लॉगिंग में अच्छे success पा पाते है . क्योकि जब वे blogging की सुरुआत करते तो उनसे कुछ mistakes हो जाते है. अगर निचे बताये सभी हिंदी ब्लॉग्गिंग टिप्स ट्रिक्स को फॉलो करते है तो आप अपने ब्लॉग पर विजिटर आसानी से है. ब्लॉग में सफलता के लिए हिंदी ब्लॉग्गिंग साइट्स पर कमेंट कीजिये इससे आपको बैकलिंक मिलेगा। आर्टिकल लिखते समय seo optimization पर विशेष ध्यान दीजिये। मै आपको कुछ important Blogging Tips देने जा रहा हु जो आपको एक अच्छी सुरुआत करने में help करेगा .
![]() |
Blogging Tips in Hindi |
8 Important Blogging Tips
free Sub domain name (.BlogSpot, .WordPress) use करने के बजाय अपने ब्लॉग पर कस्टम domain Use करे.
2. Regular posts लिखे -
अगर हो सके को डेली पोस्ट लिखिए। नहीं तो कम से कम आप 1 सप्ताह में 2- 3 Posts जरुर लिखे. इससे गूगल सर्च रैंकिंग में बहुत फायदा होता है. इससे आपके regular readers को कुछ हर week कुछ नया पढ़ने को मिलेगा.
3.सब कुछ आसान language में explain करे -
आपके ब्लॉग का भाषा जितना आसान होगा, उसको readers उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे . और ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग पर रहेंगे।
4. Best looking template / Theme choose करे -
अगर आपके ब्लॉग का look अच्छा नही है तो कोई भी visitors आपके ब्लॉग पर आना पसंद नही करेगा .
5. social networking sites पर दुसरे bloggers से अच्छे relation बनाये -
Blogging में success पाने के लिए यह भी बहुत जरुरी है की other Bloggers से अच्छे सम्बन्ध बनाये रखे. और जो एक्सपर्ट ब्लॉगर है उनसे उनकी राय लेने में बिलकुल संकोच ना करे.
6. अपने Blog Niche के famous blog पर comment करे -
इससे आपके blog को backlinks मिलेगा. जो SEO में हेल्प करेगा। उस comment links से दुसरे blogs के visitors भी आपके blog पर आ सकते है और आपके ब्लॉग का traffic भी बढेगा.
7. अपने Blog Visitors से Interact करे -
Blog पर आने वाले सभी comment का Reply जरुर करे.
8. patience (धैर्य ) रखे -
Blogging में सफलता पाने के लिए Patience रखना बहुत जरुरी होता है . इसके लिए 1- 2 Year तक धैर्य बनाये रखने की जरुरत होती है .
मुझे उम्मीद है की इस जानकारी से सभी नए Bloggers को जरुर फायदा होगा . आप नीचे comment करके blogging या internet से Related कोई भी सवाल पूछ सकते है. अगर यह post अच्छी लगी तो Please, इस post को facebook और Google+ पर share जरुर करे .
Tags: Blog tips tricks in hindi, blog traffic kaise badhaye, seo optimization, blogging tips for beginners.
नये Bloggers के लिए 8 Important Blogging Tips.
Reviewed by VK Singh
on
December 14, 2019
Rating:
