बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने की आसान तरीका.
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि अपने बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें. आप बहुत आसानी से अपने बैंक बैलेंस का यूज करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. आप चाहे जो भी बैंक अकाउंट का यूज करते हैं सारे बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने की प्रक्रिया लगभग सामान रहेगी. ATM / Debit Card/ Internet Banking का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट का यूज करके अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें। ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के सही तरीका के बारे में जानकारी मिलेगा।बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के 2 Best Mobile App.
1). Paytm
2). PhonePe
आप Paytm wallet का use करके अपने बैंक बैलेंस से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.
>Paytm क्या है. और इससे मोबाइल रिचार्ज कैसे करे. इसकी पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े >>>Click Here to read<<<
बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
Internet Banking से Mobile Recharge करने का तरीका
>SBI Internet Banking से Mobile Recharge करना
चलिए हम जानते हैं कि अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का यूज करके मोबाइल रिचार्ज कैसे करें.
1). आप SBI Bank का मोबाइल एप SBI Anywhere Personal - Mobile Banking Application इंस्टॉल कर लीजिए.
बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें |
2). अपनी यूजर नेम और पासवर्ड से मोबाइल एप मे लॉग इन कीजिए.
3). इसके बाद Top Up And Recharge (टॉप अप एंड रिचार्ज) ऑप्शन में जाइए.
4). अब मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
5). अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सारे डीटेल्स जैसे सर्विस प्रोवाइडर, मोबाइल नंबर, आप कितने रुपए से रिचार्ज करना चाहते हैं एंटर करके सबमिट पर क्लिक कीजिए.
6). इसके बाद आपको रिचार्ज डिटेल कंफर्म करना होगा.
और फिर आप अपना मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं.
अब आपने जान लिया कि अपना मोबाइल रिचार्ज अपने बैंक अकाउंट बैलेंस का यूज करके कैसे करें.
__________________________________________________________________
ICICI Internet Banking से Mobile Recharge करना
आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें.1. ICICI बैंक का मोबाइल एप iMobile by ICICI Bank डाउनलोड कर लीजिए.
2. अपने लॉग इन डीटेल्स का यूज करके आप में लाइन कीजिए.
3. इसके बाद रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
4. मोबाइल रिचार्ज डीटेल्स जैसे प्रीपेड या पोस्टपेड, अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज अमाउंट एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए.
इस तरह से आप बहुत आसानी से अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. आपने इस पोस्ट में सीखा कि बैंक अकाउंट मोबाइल रिचार्ज कैसे करें. How to recharge mobile with Bank balance, Paytm wallet, SBI, ICICI internet banking.
[It is easy to recharge your mobile with ICICI Bank using mobile app iMobile by ICICI Bank. Which is official Android app of ICICI Bank.]
Tags: Mobile recharge, Online Bill payment.
बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें (ATM, Debit Card, Net Banking)
Reviewed by VK Singh
on
March 15, 2019
Rating:
No comments: