ड्राइविंग लाइसेंस (DL) स्टेटस कैसे पता करें?
Driving licence check करने का तरीका. कई लोग ऑनलाइन सर्च करते हैं कि डीएल स्टेटस चेक कैसे करें। आप इस पोस्ट में Driving Licence Status Check करने का तरीका के बारे में जानेंगे। अगर आप कार, बाइक, या कोई भी गाड़ी चलाते है तो आपके पास एक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) होना चाहिए। अपनी ड्राइविंग लाइसेंस (Driver's Licence) नंबर से डीएल स्टेटस ऑनलाइन कैसे Check करें. अगर आपके पास ड्राइविंग licence number है, तो आप परिवहन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने Driving Licence Status और सारी डिटेल्स check कर सकते है. आप परिवहन के वेबसाइट पर जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस / DL डिटेल आसानी से पता कर सकते हैं. सिर्फ एक क्लिक में पता कर सकते हैं कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव है या नहीं. आप मालूम कर पाएंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस किसके नाम पर है. चेक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की जानकारी पा सकते है. [How to check DL status online with mobile phone.]Driving Licence Status Check कैसे करें?
Driving licence check karne ka tarika.1. ड्राइविंग लइसेंस details / Status पता करने के लिए सबसे पहले परिवहन सेवा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
परिवहन सेवा वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है. नीचे के लिंक पर क्लिक किजिए।
![]() |
MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS |
3. अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस मालूम चल जाएगा. आप जान सकते हैं कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव है या इन एक्टिव और ड्राइविंग लाइसेंस किसके नाम पर बना है.
4. इससे आपको ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस की सभी डिटेल्स मालूम चल जाएगी जैसे-
>Current Status (Active है या नहीं)
>Holder's Name
>कब बना था (Date of Issue)
>कब तक वैलिड है. (Validity Date)
इसे भी पढ़े-
इस पोस्ट आपने जाना कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) स्टेटस कैसे पता करें। ड्राइविंग लाइसेंस किसके नाम पर है, और किस दिन हुआ बना था. आप पता कर सकते हैं कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कब से कब तक वैलिड है. यह सारी डिटेल्स परिवहन की वेबसाइट पर जाकर तुरंत पता किया जा सकता हैं. अब आप हमे कमेंट करके बताये कि driving licence status check करने की जानकारी आपको कैसी लगी.
Tags: चेक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, परिवहन लाइसेंस चेक, डीएल स्टेटस चेक, driving licence check karne ka tarika, dl kaise check karen.
Driving Licence Status Check कैसे करें (ऑनलाइन)
Reviewed by VK Singh
on
August 15, 2020
Rating:
