Axis Bank बैलेंस चेक करे? [Hindi]
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर टोल फ्री। इस पोस्ट में जानेंगे की एक्सिस बैंक का अकॉउंट बैलेंस चेक कैसे करे. आज के समय में अपना बैंक बैलेंस पता करना बहुत आसान हो गया है. आप चाहे कोई भी बैंक की सर्विस use करते हो, आप किसी भी बैंक जैसे axis bank, sbi, icici बैंक का अकाउंट बैलेंस की जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल से पता कर सकते है. अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है तो तीन आसान तरीका से अपना एक्सिस बैंक बैलेंस पता कर सकते है. एक्सिस बैंक मिस्ड कॉल सर्विस से तुरंत अपने अकाउंट बैलेंस इनफार्मेशन की जानकारी ले सकते है.एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक | एक्सिस बैंक मिस कॉल बैलेंस नंबर | एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर | खाते का बैलेंस चेक. Balance check by Missed call.
Image credit: CustomerCareTollFreeNumber.com
एक्सिस बैंक: अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे ?
3 आसान तरीका –
>SMS सेंड करके एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करना
>Missed call देकर एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
>Mobile app से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका
(1). SMS से Axis bank balance Check करें।
मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये BAL [अकाउंट नंबर का अंतिम 3 अंक] और इसे इस नंबर पर भेज दें – 5676782 or 9717000002
(2). Missed Call से Axis bank balance Check करना।
Account balance चेक करें। अपना एक्सिस बैंक बैलेंस enquiry और मिनी स्टेटमेंट के लिए निचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इससे आपको तुरंत आपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Dial – 18004195959
(3). Mobile App से Axis bank balance Check
Axis Mobile- Fund Transfer,UPI,Recharge & Payment
Axis बैंक Mobile App डाउनलोड लिंक
>एक्सिस बैंक अप्प को use करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करना होगा। मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए इस वीडियो को देखे -How to Activate Mobile Banking for Axis Bank
>Axis Mobile app activate होने के बाद इसमें लॉगिन कीजिये। जैसे ही लॉगिन होगा आपके axis account balance होमपेज पर दिखाई देगा।
अब आपने जान लिया कि अपने मोबाइल से घर बैठे Axis Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे. इस तरह से आप तीन आसान तरीका (SMS सेंड करके, Missed call देकर, Axis Bank Mobile app) से अपना एक्सिस बैंक बैलेंस पता कर सकते है.
इसे भी पढ़े-
*Bank चेक कैसे भरे (Cheque Book Kaise Bhare)
*चेक जमा करने का तरीका:- Cheque Se Paise Kaise Nikale?
Axis Bank बैलेंस चेक कैसे करे (मोबाइल से)
Reviewed by VK Singh
on
November 15, 2019
Rating:
