PNR नंबर से टिकट कैसे करें निकालें [Hindi]

कई लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि pnr number se ticket download कैसे करें। pnr se ticket kaise nikale, पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले।  अगर आपके पास अपने ट्रैन टिकट का pnr number है तो आप ट्रैन यात्रा करने के लिए ट्रैन टिकट प्रिंट, pnr se ticket download कर सकते हैं. PNR का फुल फॉर्म Passenger Name Record होता हैं. हम PNR Status चैक के जरिये अपना रेलवे टिकट देख सकते है. और  टिकट (E-Ticket) को प्रिंट भी कर पाएंगे। हर दिन बहुत से लोग अपना ट्रैन टिकट ऑनलाइन बुक करते है. इसके बाद हमे एक PNR नंबर मिल जाता है. जिससे हम  ट्रैन टिकट स्टेटस पता कर सकते है की कन्फर्म हुआ या नहीं। अपना रेल टिकट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है. और बार में किसी साइबर कैफ़े जाकर रेल ट्रैन टिकट प्रिंट आउट निकाल सकते है. 

अगर आपका रेल टिकट irctc वेबसाइट से बुक किया गया है. और आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे है या किसी आपका टिकट किसी दूसरे के द्वारा बुक किया गया है. तो ऐसे में train journey के लिए नीचे बताये तरीका से अपना train ticket print or download कर सकते है. इसके लिए आपको अपना pnr number पता होना चाहिए। इसके अलावा आपका टिकट गुम हो  जाने पर भी इस तरीका से अपना टिकट को दुबारा प्राप्त कर सकेंगे. pnr no se ticket kaise nikale or download kare.


PNR नंबर से टिकट कैसे निकाले?

हम अपने pnr number से रेलवे टिकट बहुत आसानी से निकाल सकते हैं. इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।

1. पीएनआर नंबर से ट्रैन टिकट प्रिंट के लिए सबसे पहले http://www.indianrail.gov.in के वेबसाइट पर जाएँ। फिर PNR Enqury के ऑप्शन पर क्लिक करे. 

या, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधा PNR Enqury के पेज पर जा सकते है. 




2. अपना PNR number एंटर करें। और फिर submit बटन पर क्लिक करें।
PNR नंबर से ट्रेन टिकट कैसे निकाले


3. इसके बाद आप अपना टिकट देख सकते है. आप यह भी देख पाएंगे कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ हैं या नहीं। 


4. ट्रैन टिकट को प्रिंट करने के लिए कबोर्ड में Ctrl + P बटन को प्रेस करें। इससे आप अपना रेल टिकट प्रिंट कर सकते है.

Ctrl + P (shortcut to print the webpage)




PNR status क्या होता हैं?

यह IRCTC train ticket booking का current status होता हैं. इससे पता चलता हैं कि आपका ट्रैन टिकट कन्फर्म हुआ हैं या नहीं। इसको ऑनलाइन pnr नंबर से आसानी चेक किया जा सकता हैं.
indianrail.gov.in से अपना टिकट प्रिंट करने के अलावा pnr स्टेटस भी देख सकते हैं.


कुछ pnr status इस तरह के होते हैं.
CNF =ticket confirmed
WL=Waiting List
RAC= Reservation Against Cancellation




इसे भी पढ़े:
*मोबाइल से रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे?




अब आपने जान लिया कि pnr number से ऑनलाइन ट्रैन टिकट कैसे प्रिंट करे. टिकट को प्रिंट करने के बाद आप उससे ट्रैन में यात्रा कर सकेंगे। लेकिन अपने साथ अपना ID कार्ड (जैसे आधार कार्ड, वोटर ID) जरूर रखे. अगर आपको pnr se ticket download करने, ट्रैन टिकट ऑनलाइन देखने या प्रिंट करने या में कोई प्रॉब्लम हो रही तो नीचे कमेंट कर सकते है. 


___________________________________________________




Whatsapp पर Train स्टेटस चेक कैसे करें?

WhatsApp पर Train Live स्टेटस कैसे पता करें। आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि WhatsApp पर Train Status कैसे चेक करें.  जी हां दोस्तों आप अपने WhatsApp पर अपना Train Status चेक कर सकते हैं.  इंडियन रेलवे ने Make my Trip के साथ मिलकर WhatsApp Users के लिए  एक नई सुविधा शुरू की है.  और इससे आप अपने WhatsApp पर ही लाइव Train Status पता कर सकते हैं.  इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी जैसे ट्रेन टाइमिंग, ट्रैन कितनी लेट चल रही है, ट्रैन कहाँ पर है जैसी जानकारी जान सकते हैं.  इस सुविधा के जरिए Indian Railways और Make My Trip ने Live Train Status को पता करना बहुत आसान कर दिया है.

(You can now check train live status on whatsapp. It's is service started by MakeMyTrip for whatsapp users.)



Whatsapp पर Train स्टेटस चेक करें.


1. व्हाट्सप्प पर ट्रैन का running status पाने के लिए अपने मोबाइल में एक व्हाट्सप्प नंबर 7349389104 सेव कर लीजिये।


2. इसके बाद आप जिस Train का live Status पता करना चाहते हैं  उस ट्रेन नंबर को ऊपर दिए Whatsapp नंबर पर मैसेज करना होगा.


3. आपको ट्रेन की Live Running Status की पूरी  जानकारी WhatsApp पर मिल जाएगी. मैसेज रिसीव करने में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है. 


अगर server busy नहीं है तो आपको मैसेज 10 सेकंड  के अंदर मिल जाएगी.  इसमें  Live Train Status की पूरी   जानकारी होगी.




इस तरह से आप अपने मोबाइल पर Whatsapp से ट्रेन का रनिंग स्टेटस पता कर सकते हैं. अपने ट्रेन का लाइव स्टेटस आप कहीं से WhatsApp  के जरिए पता कर सकते हैं. अब आपको अपनी लाइव ट्रेन स्टेटस पता करने के लिए रेलवे enquiry नंबर 139  पर call  करने की जरूरत नहीं है.



Also Read:
* Online तत्काल Train Ticket कैसे Bookकरें? 

  


अब आप ने जान लिया कि Whatsapp पर ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस कैसे पता करें. इससे पहले आपने यह भी सीखा था कि irctc pnr no se ticket print कैसे निकाले। इस जानकारी से आप टिकट प्रिंट और कहीं से भी Whatsapp पर किसी ट्रेन का लाइव स्टेटस पता कर सकते हैं.




Tags: pnr se ticket kaise nikale, pnr se ticket download, pnr no se ticket kaise nikale, टिकट प्रिंट, पंर स्टेटस, पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले,
PNR नंबर से टिकट कैसे निकाले (Download करें) PNR नंबर से टिकट कैसे निकाले (Download करें) Reviewed by VK Singh on October 20, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.