OTP Code कैसे प्राप्त करें? [Hindi]

इस पोस्ट में जांएगे ओटीपी नंबर कैसे पता करें. ओटीपी नंबर क्या होता है और OTP कैसे प्राप्त करे. कुछ लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती और इसलिए वे इंटरनेट पर इसके बारे में खोजते रहते है. क्या आप जानना चाहते हैं कि otp पासवर्ड क्या होता है और email का प्रयोग करके अथवा Mobile Number के बिना OTP (SMS) Verify कैसे करें. कभी otp को verify करने के लिए किसी भी disposable phone number के चक्कर में मत पड़िये। क्योकि वो सब फर्जी/ फालतू होते हैं. अगर आप किसी वेबसाइट या app पर account बनाने के लिए otp verification की जरुरत है तो इसके लिए मोबाइल नंबर या ईमेल id की जरुरत पड़ती है. अगर आप अपने फ़ोन नंबर को शेयर करने से बचना चाहते हैं तो अपने ईमेल id का प्रयोग कर सकते हैं.


OTP कैसे प्राप्त करें?
OTP कैसे प्राप्त करें?


OTP Code क्या है? What is OTP?

OTP एक सिक्योरिटी पासवर्ड होता है, जो आपके मोबाइल नंबर पर आपके आइडेंटिटी को Verify करने के लिए send क्या जाता है. इसका फुल फॉर्म One Time Password है, जिसका use आप सिर्फ एक बार कर सकते है. जब आप किसी वेबसाइट या मोबाइल ऍप पर कोई अकाउंट बनाते है या login करने की कोशिश करते है तो आपके फ़ोन पर एक ओटीपी पासवर्ड भेजा जाता है. उस OTP को अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे के लिए एप्प/वेबसाइट में एंटर करना होता है.



OTP Number कैसे देखें?

जब आपके फ़ोन पर otp आ जाये तो otp number/ code देखने के लिए आपको अपने फ़ोन के sms एप्लीकेशन में जाना होगा। वहां पर आप अपना otp देख सकते है. अगर आपको अपना otp नहीं दिख रहा हैं तो थोड़ी देर तक wait कीजिये। अगर इसके बाद भी otp ना मिले तो resend otp करें।




ओटीपी कैसे प्राप्त करें

1. SMS on Mobile Phone:  
ओटीपी कोड आपके मोबाइल फ़ोन पर SMS के जरिये सेंड किया जाता हैं। OTP पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।



2. Voice OTP: 
कुछ companies फ़ोन कॉल्स (Voice OTP) के जरिये भी otp प्रदान करती हैं. Voice OTP का प्रयोग मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए किया जाता हैं.  इसमें आपके फ़ोन पर एक कॉल आता हैं, जब आप उस कॉल को receive करते हैं तो voice message के जरिये आपको ओटीपी संख्या बताई जाती हैं.




3. Email OTP

कभी- कभी otp आपके email id और फ़ोन नंबर दोनों पर सेंड किया जाता है. अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है या आप otp प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर use नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना email id का प्रयोग करके अपने ईमेल पर otp प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन यह पूरी तरह से उन company/app/website पर निर्भर करेगा कि वो ईमेल पर otp भेजते हैं या नहीं। 

जिस website/ app के लिए otp कोड प्राप्त करना चाहते है उसमे कभी-कभी अपना email id का यूज़ करके काम चल सकता हैं.
जैसे अगर फेसबुक पर  आपको अपना अकाउंट बनाना है तो आप मोबाइल नंबर का प्रयोग किये बिना, सिर्फ ईमेल id से fb account बनाने की प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी आपको otp मिलने में थोड़ा समय लग सकता है. इसलिए आपको इंतजार करना पढ़ सकता है.




4. Hardcopy otp
कुछ देशो (जैसे Austria, Brazil) में ऑनलाइन बैंकिंग के लिए बैंक हार्डकॉपी otp अथवा Paper-based OTP सेंड करती हैं. इस तरह के otp को TANs (transaction authentication numbers) कहा जाता हैं.

Reference: Wikipedia




5. No Online Trick: 
इंटरनेट पर आपको कुछ ऐसे फालतू वेबसाइट मिल जायेंगे जो claim करते है कि आप उनके हेल्प से otp वेरिफिकेशन कर सकते है. आप इस तरह के किसी भी fake वेबसाइट के चक्कर में ना पड़े. otp प्राप्त करने के दो तरीके है पहला आपका अपना मोबाइल नंबर और दूसरा ईमेल id.




इसे भी पढ़े-
* अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करें ?

* ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के 9 तरीका




ओटीपी नंबर कैसे निकाले?

OTP एक खास तरह का पासवर्ड होता है जो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल id पर आता है. अगर आपके पास आपका मोबाइल या ईमेल id है तो आप बहुत आसानी से अपना otp नंबर निकाल पाएंगे। otp आपके फ़ोन नंबर या email id को वेरीफाई करने के लिए सेंड किया जाता हैं.





मेरा ओटीपी नंबर क्या है?

अगर आप जानना चाहते है की आपका otp number क्या है, तो जो नंबर या ईमेल आपने रजिस्टर्ड किया है उसको ओपन करें। आपको अपना otp मिल जायेगा। ज्यादातर समय में आपको otp number तुरंत प्राप्त हो जाता है लेकिंन कभी- कभी कुछ मिनट का समय भी लग सकता है.



गूगल मेरा ओटीपी नंबर क्या है?
जब आप गूगल के किसी प्रोडक्ट जैसे gmail, youtube पर अकाउंट बनाते हैं तो आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक OTP आता जिसको SMS इनबॉक्स में जाकर देख सकते हैं. इस तरह से आप गूगल द्वारा भेजे गए otp का प्रयोग कर सकते हैं.



अब आपने सिख लिया कि OTP कोड क्या हैं. ओटीपी नंबर कैसे देखें . अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेन्ट कर सकते है.



Tags- मेरा ओटीपी नंबर क्या है, ओटीपी नंबर कैसे निकाले, otp संख्या, पुनः भेजें otp, sms verify kaise kare, ओटीपी कैसे बनाएं, Google
ओटीपी कैसे प्राप्त करें (4 तरीका) ओटीपी कैसे प्राप्त करें (4 तरीका) Reviewed by VK Singh on June 24, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.