How to Create Google Form? [in Hindi]

How to create Google form in Hindi. क्या आप जानना चाहते है गूगल फार्म के क्या फायदा है, और गूगल फॉर्म कैसे बनाये। इस पोस्ट में Google Form बनाने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आप Google form के Help से Online Quiz Form, Contact Form, Online review Form, Bio data Farm, Online job Form, File upload Form, Online survey Form जैसे कई useful form बहुत आसानी से फ्री में create कर सकते है. Google Form की सहायता से बहुत आसानी से आप लोगो की Response और उससे जुडी Data collect कर सकते हैं. आप गूगल फार्म के वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से अपना गूगल फॉर्म बना सकते है. आप उस गूगल फार्म को लोगो से शेयर करके लोगों का रिस्पांस और रिलेटेड डाटा कलेक्ट कर सकते हैं. Chaliye jante hai ki google form kaise banaye. how to create google form in hindi.




गूगल फार्म के क्या फायदा है?  Google form in hindi


# Google Form की मदद से कई तरह के ऑनलाइन फॉर्म बनाया जा सकता है. जैसे Online survey FormOnline Quiz Form, Contact FormOnline review Form, Bio data Farm, Online job Form, File upload Form etc.


# Google Form में आपको कुल 11 तरह के Questions create करने के लिये Options मिलते है. जो गूगल फॉर्म के बहुत ही मजेदार features है जिसको आप फ्री में उसे कर सकते है.

google form kaise banaye

(i) Short answer
(ii) Paragraph
(iii) Multiple Choice
(iv) Checkbox
(v) File upload
(vi) Linear scale
(vii) Multiple Choice Grid
(ix) Tick box grid
(x) Date
(xi) Time

चलिए अब जानते हैं कि गूगल फॉर्म क्या है और गूगल फॉर्म कैसे बनाएं.






Google Form कैसे बनाएं? How to Create Google Form?


Step 1: 
Set up a new form / quiz

#सबसे पहले forms.google.com वेबसाइट पर जाएँ 




Google Form कैसे बनाये

#इसके बाद Blank Add पर Click कीजिये।

अब एक नया form खुल जायेगा।

#अपने फार्म का कोई एक नाम दें- ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में Untitled form  पर क्लिक करें और अपने गूगल फार्म को कोई  एक नाम दे दीजिये।


google form kaise banaye


Untitled Questions पर क्लिक कीजिए. और इसके बाद अपना Question इंटर कर सकते है.




Step .2 [Edit & Preview]

Edit form- आप अपने फॉर्म को किसी भी समय एडिट कर सकते है.   अपने Form /Quiz में text, images, or videos को डाल सकते हैं. आप अपने Questions को एडिट और डिलीट भी कर सकते हैं.

अपने गूगल फॉर्म को किसी के पास भेजने से पहले उसको Preview कर लीजिये।

अपनी जरूरत के हिसाब से गूगल फार्म को कस्टमाइज कर सकते हैं. आपको गूगल फॉर्म में जो भी सेटिंग करने की जरूरत हो वह आप अपने जरुरत के हिसाब से कर लीजिए.





Step 3: [Send your form]
ऊपर राइट साइड में दिए सेंड बटन पर क्लिक कीजिए. 

 
google form create krna



आप तीन तरीके से गूगल फॉर्म को send या share कर सकते है. उपर इमेज में तीनो तरीका को नंबर किया गया है.

1. Email से सेंड करने के लिए 
2. Form का Link (url) के लिए 
3. Embed HTML - वेबसाइट में एम्बेड करने के लिए.
आप बहुत आसानी अपने गूगल फार्म का एक लिंक जनरेट कर सकते हैं. जिसको आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.




Responses  आप रिस्पांस टैब पर क्लिक करके लोगों की रिस्पॉन्स को देख सकते हैं. और आप चाहें तो Responses को सीएसवी फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं.


Reference -How to use Google Forms




इसे भी पढ़े -
पुराने Black & White image क़ो रंगीन कैसे बनाये?




इस तरह से आप लोगों के रिस्पांस, अपने गूगल फार्म के जरिए कलेक्ट कर सकते हैं.  मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट गूगल फार्म कैसे बनाएं और इसकी क्या यूज है पसंद आया होगा. और आप बहुत आसानी से फ्री में गूगल फॉर्म बना सकते हैं. और लोगों की रिस्पांस और डाटा कलेक्ट कर सकते हैं.



Tags: Google Form कैसे बनाएं, Create Google Form in Hindi, Quiz Form, Contact Form, Online review Form, job Form, Online survey Form, google form kaise banaye. how to create google form in hindi.
Google Form कैसे बनाये (google form in Hindi) Google Form कैसे बनाये (google form in Hindi) Reviewed by VK Singh on March 29, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.