Bitcoin क्या है? Bitcoin का उपयोग बहुत से लोग घर बैठे पैसे बनाने के लिए करते है. Bitcoin से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है इसको बताने से पहले हम यह जानेंगे कि Bitcoin क्या है.
Bitcoin एक digital (virtual) currency है. अगर हम साधारण लैंग्वेज में बोले तो यह एक internet Money है जिसको आप अपने पॉकेट या वॉलेट में स्टोर नही कर सकते. क्योकि इसका कोई Physical Form नही होता है. इसको आप सिर्फ ऑनलाइन ही use कर सकते है.
Bitcoin एक digital payment system है. जिसको पहली बार 2009 में release किया गया था. इसके बाद से ये काफी popular global currency बन गया. चलिए जानते है इसकी वैल्यू कितनी होती है.
# Bitcoin की कीमत. Value of Bitcoin
*इस समय (जब ये post लिखा जा रहा है- 17 जून 2017 )
1 bitcoin की कीमत 161,902 रुपये है.
*Bitcoin stock price के अनुसार यह कम या ज्यादा होता रहता है.
Note-
*Bitcoin की सबसे छोटी यूनिट Satoshi है.
*1 Bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi
*सिर्फ 1 Satoshi (= 0.00000001 Bitcoin) को भी खरीदा या बेचा जा सकता है.
*Bitcoin को बेचने के लिए आपको Buyer खोजने के जरुरत नही होती है. आप जब चाहे तब बेच सकते है. यानी कि आप अपने हिसाब से Bitcoin को कभी भी तुरंत Indian Currency (Rupees) में कन्वर्ट कर सकते है.
# Graph showing change in Bitcoin's Rate (2015 & 2016)
(यह Graph Wikipedia से लिया गया है. आप वहां जाकर भी देख सकते है)
# Bitcoin की rate कितनी तेजी से बढ़ रही है ?
Bitcoin Rate in Jan 2015
1 Bitcoin = $ 300 (USD)
Bitcoin Rate in Jan 2016
1 Bitcoin = $ 450 (USD)
Bitcoin Rate At Present ( 17 June 2017)
1 Bitcoin = $ 2467 (USD)
इस रिकॉर्ड को देखकर आप जान सकते है की इसकी growth कितनी तेजी से हो रही है. यह money invest करने का एक अच्छी Opportunities हो सकती है.
# What is Bitcoin Wallet ?
Bicoin को store करने के Bitcoin wallet की जरुरत पड़ती है. यह आपको एक Bitcoin address provide करता है. उस address के जरीये आप Bitcoin किसी को Send या Receive कर सकते है.
इसके अलावा Bitcoin खरीदने या बेचने के लिए Bitcoin वॉलेट की जरुरत होती है. Bitcoin वॉलेट के जरुये आप अपने Bitcoin को सेल करके अपने मनी को बैंक अकाउंट में सीधा ट्रान्सफर कर सकते है.
# Bitcoin को Use करने के फायदे...
1. पैसा इन्वेस्ट करना : Investment Opportunities-
यह सबसे ज्यादा इसलिए ही popular है. अगर आप लम्बे समय (जैसे 6 महीने या 1 साल ) के लिए Bitcoin में Invest करते है तो काफी फायदा हो सकता है. क्योकि अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार Bitcoin की value लगातार बढ़ रहा रहा है.
लेकिन इसकी value कम भी हो सकता है. उस स्थिति में आपको loss का भी सामना करना पड़ सकता है.
2.Low transaction fee-
ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदते समय इसकी transaction चार्ज काफी कम होता है.
3. Global use- इसका use पूरी दुनिया में कर सकते है.
# कुछ कमियाँ... Disadvantage Of Bitcoin-
Bitcoin के बहुत से advantage है. लेकिन इसके साथ साथ कुछ disadvantage भी है.
1. कोई कण्ट्रोल करने वाला नही ... No Central Governing Authority-
इसको कण्ट्रोल करने के लिए कोई गवर्निंग अथॉरिटी, ( बैंक या government ) नही है. इसकी rate काफी Fluctuate (कम -ज्यादा ) करता रहता है. इसलिए कभी कभी ये रिस्की भी हो सकता है.
2. Bitcoin खो सकता है. Wallets Can Be Lost-
अगर आप Bitcoin wallet हैक हो गया तो आप उसको दुबारा से Recover नही कर पाएंगे और आपका Bitcoin खो जायेगा.
इसके अलावा अगर आप अपने Bitcoin को हार्डड्राइव में स्टोर करके रखते है और उसमे कोई प्रॉब्लम होने या Crash हो जाने पर आप अपनी
Bitcoin खो सकते है.
3. Risk for Buyer -
जब आप ऑनलाइन कोई सामन Bitcoin का use करके खरीदते है और सेलर आपको ख़राब सामान send कर देता है तो आप उसे Return करके Bitcoin रिफंड नही पा सकते है.
4. सभी ऑनलाइन स्टोर Bitcoin नही Accept करते है.
Not Widely Accepted-
बहुत से ऑनलाइन merchant (seller) , payment के लिए Bitcoin को Accept नही करते. लेकिन आपको कई online popular Companies, Stores और Shops मिल जायेंगे जहाँ से आप Bitcoin का use करके products या services खरीद सकते है.
इन सब कमियों के बावजूद भी Bitcoin को पैसे invest करने के लिए एक सुनहरा मौका (Golden Opportunity) के रूप में देखा जा सकता है.
# अभी आपने जाना कि Bitcoin क्या है. और बिटकॉइन के फायदे और नुकसान क्या है.
अब इस Post को पढ़े -
Read- Bitcoin Account ऑनलाइन कैसे बनाये ?
इससे आप अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे Bitcoin कैसे खरीद और बेच सकते है.
Tags- bitcoin price india, how to buy bitcoin, bitcoin stock price,
what is a bitcoin, बिटकॉइन के नुकसान
Bitcoin क्या है (फायदा और नुकसान) What is Bitcoin wallet?
Reviewed by VK Singh
on
January 07, 2019
Rating:

Nice Post. All readers will definitely like this post. Looking forward to your next post.
ReplyDeletebhot hi accha jankri share kiya hai aapne nc post
ReplyDeleteThank you. Keep visiting.
Delete