How to Create bitcoin Account? [Hindi]

क्या आप जानना चाहते हैं कि India में Bitcoin Account कैसे बनाये?
पिछले पोस्ट में आपने जाना था कि  बिटकॉइन क्या हैं. आज आप सीखेंगे कि बिटकॉइन को कैसे खरीदें या बेचें।Bitcoin एक Cryptocurrency है. इसको रखने के लिए एक digital wallet इस्तेमाल किया जाता है.
अपना बिटकॉइन स्टोर करने के Bitcoin वॉलेट बनाने का तरीका और बेहतर एप्लीकेशन की पूरी जानकारी आपको मिलेगा। India में best bitcoin wallet app के बारे में जानेंगे जिससे cypto currency buy या sell करना करना बहुत आसान हैं । India में bitcoin खरीदने या बेचने के लिए best bitcoin wallet - Zebpay bitcoin India
Zebpay app से बिटकॉइन आसानी से buy/ sell कर सकते है और रुपये को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.



Bitcoin से पैसे कैसे कमाए

Bitcoin Account कैसे बनाये (Buy, Sell)

Download Zebpay App & Create a Bitcoin Wallet-

1). सबसे पहले playstore से Zebpay bitcoin wallet app को install कर लीजिये.


 2). Zebpay app को open करे. फिर bitcoin account बनाने के लिए ऑप्शन आ जायेगा। 

*Bitcoin Wallet बनाने के इन सभी स्टेप्स को समझने के लिए आप इस विडियो को देख सकते है.




3). अपना मोबाइल नंबर enter करके accept and continue पर क्लिक  कीजिये।  आपके Mobile Number पर एक verification code आएगा। अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है.

4). bitcoin wallet के लिए एक  PIN (पासवर्ड ) सेट करने के लिए कहा जायेगा.  कोई भी 4 digit का पिन create कर लीजिये.


5). पिन create करने के बाद आपको अपना नाम और Email Address इंटर करना है। आपका नाम जैसा आपके Pan Card में है वैसा ही लिखें, क्योंकि आगे आपको pan card details भी Submit करना होगा।

6).आपको Zebpay की तरफ से एक वेरिफिकेशन Mail आया होगा। अपने Email Inbox में जाकर अपना email verify कर लीजिये.



Pan Card & Bank Details Verification Process-

1).  zebpay app में उपर Left Side में बने Menu पर जाएँ. फिर verification के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

2). अपना पैन डिटेल डाले। फिर next  करें और अपना Bank Account Details को भी भर दे.

3). Pan Card और  Bank Details Verify होने में 1 -7 working days का समय लग सकते है।  

4). इस तरह आपका bitcoin account create हो जायेगा. और आप Bitcoin को Buy and Sell करके घर बैठे अच्छे पैसे बना सकते है.





How To Buy Bitcoin From Zebpay India? 

India में Bitcoin को कैसे खरीदे और बेचे ?

1). अगर आपको bitcoin खरीदना है तो सबसे पहले आपको zebpay वॉलेट में पैसे deposit करना होगा. 


Bitcoin wallet money deposit


2). Bitcoin को buy या sell करने के लिए अपने wallet में buy or sell के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।  जितना Bitcoin खरीदना या बेचना है, उस amount को भरकर आसानी से खरीद और बेच सकेंगे। 

3). Bitcoin बेचने के बाद उसे बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर करने के लिए Withdraw पर क्लिक कीजिये. इस तरह से आप india में bitcoin खरीद और बेच सकते है.


अब आपने जान लिया कि bitcoin wallet क्या है और Bitcoin कैसे ख़रीदे या बेचें. और आप zebpay पर अपना फ्री bitcoin वॉलेट बनाकर bitcoin खरीद (buy) सकते है. अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.




Tags: Bitcoin Account कैसे बनाये. bitcoin कैसे खरीदे।
Bitcoin Account कैसे बनाये (Buy, Sell) Bitcoin Account कैसे बनाये (Buy, Sell) Reviewed by VK Singh on June 11, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.