गूगल ड्राइव बैकअप व्हाट्सप्प

इस पोस्ट जानेंगे की व्हाट्सप्प चैट गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये या डिलीट करें। कई बार हमारे नहीं चाहते हुए भी व्हाट्सप्प गूगल ड्राइव में बैक फाइल create हो जाता है. कई बार हम अपने अपने गूगल ड्राइव के स्पेस खाली करने के लिए व्हाट्सप्प बैकअप file को delete करने के लिए सोचते है. अगर आप गूगल ड्राइव बैकअप व्हाट्सप्प डाटा को डिलीट करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।




Whatsapp चैट गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये?

अपने GoogleDrive में लॉगिन कीजिये।

इसके बाद Settings> ManageApps में जाएँ।

निचे Scroll Down करे. इसके बाद आपको  Whatsapp दिख जायेगा। 



Whatsapp चैट गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये?




आप Whatsapp file backup size को देख सकते है. और आप यहाँ से options पर क्लिक करके व्हाट्सप्प एप्प को गूगल ड्राइव से disconnect भी कर सकते है.






How to backup Whatsapp Chat? [Hindi]

WhatsApp Chat Backup बनाने का तरीका । आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि आप अपने WhatsApp Chat का  बैकअप कैसे बनाएं. अगर आप अपने WhatsApp पर किसी खास व्यक्ति के साथ हुई चैट (Chat) को Save करके रखना चाहते हैं तो आप WhatsApp Backup फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बहुत आसानी से अपने व्हाट्सप्प पर हुई सभी चैट Message, Photos, Video  का बैकअप बना सकते हैं.
chat, message का बैकअप बनाने का फायदा यह है की अगर आप व्हाट्सप्प चाट किसी वजह से डिलीट हो जाये तो आप दुबारा उन्हें रिकवर कर सकते है.

[In this post you will learn how to create backup for WhatsApp chat. Using WhatsApp backup feature you can save your chat, photo, video, files etc.. To help you to restore your all WhatsApp chat when you uninstall WhatsApp and again re install it. Follow steps given below to create WhatsApp chat backup.]



WhatsApp चैट का बैकअप कैसे बनाएं?

1). सबसे पहले अपने WhatsApp के सेटिंग में जाएं.
2). इसके बाद Chat पर क्लिक करें

3). फिर आपको Chat Backup का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें.


WhatsApp चैट का बैकअप कैसे बनाएं।
WhatsApp chat Backup 


4). आप आपको अपने चैट का बैकअप करने का ऑप्शन दिख जाएगा. 
इसके बाद आप अपने इमेल ID का use करके Google Drive में WhatsApp चैट का बैकअप बना सकते हैं.




5). अपने WhatsApp chat का बैकअप बनाने के लिए Backup बटन पर क्लिक कीजिए. आपके google drive account में आपके whatsapp chat का backup बन कर तैयार हो जायेगा।


6).इस तरह से आप अपने चैट को अपने गूगल ड्राइव में सेव करके रख सकते हैं. अरे कभी आप अपने WhatsApp को अनइंस्टॉल करेंगे तो आप अपने चैट को दोबारा रिस्टोर कर पाएंगे.

आपके WhatsApp चैट का बैकअप आपके गूगल ड्राइव में सेव हो जाता है. इसके साथ-साथ आपके whatsApp चैट का बैकअप आपके फोन में भी क्रिएट हो जाता है.




Also Read:
*Whatsapp Chat को Hide कैसे करे?

*Top 12 मज़ेदार WhatsApp Tricks & Tricks







आपने जान लिया कि अपने whatsApp चैट का बैकअप कैसे बनाए. और गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये या delete करे. इस तरह सब बहुत आसानी से अपने WhatsApp चैट message, photo, video का बैकअप अपने गूगल ड्राइव ईमेल में बना सकते है.



[In This way you can backup whatsapp chat in google drive using your Email. It helps to restore chat / message while installing whatsapp account.]




Tags: गूगल ड्राइव बैकअप व्हाट्सप्प, गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये.
Whatsapp चैट गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये Whatsapp चैट गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये Reviewed by VK Singh on April 08, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.