Document Number Kya Hota Hai? [Hindi]
इस पोस्ट में आप जानेंगे की डॉक्यूमेंट नंबर क्या होता है. डॉक्यूमेंट नंबर आपके डॉक्यूमेंट पर लिखा हुआ एक खास नंबर होता है. जिसके मदद से किसी डॉक्यूमेंट को verify किया जा सकता है. इससे यह पता कर सकते है कि कोई डॉक्यूमेंट असली है या फर्जी है. हम सभी लोग अलग- अलग तरह के कई डॉक्यूमेंट का प्रयोग (use) करते है. और कई बार कोई फॉर्म भरते समय हमसे डॉक्यूमेंट नंबर माँगा जाता है. Document number एक unique number होता है, जो document के प्रत्येक language version के लिए अलग अलग होता है. डॉक्यूमेंट नंबर आपके डॉक्यूमेंट पर लिखा होता है.हर तरह के डॉक्यूमेंट के लिए एक खास नंबर assign किया जाता है. उस नंबर को document number कहते है. जैसे आपके driving licence पर जो नंबर लिखा होता है उसे ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कहते है. वो भी एक तरह का document number होता है. ठीक इसी तरह आधार कार्ड पर जो नंबर लिखा होता है वो आधार कार्ड का डॉक्यूमेंट नंबर होता है.
![]() |
Document Number क्या होता है |
Types of Document [Hindi]
डॉक्यूमेंट कई तरह के हो सकते है जैसे Certificate, Marksheet, College ID Card, driving licence, Aadhar card, Pan card, Passport, annual report, company report, consent form, draft, identity card, notice, report etc. इन सभी डॉक्यूमेंट पर जो नंबर लिखा होता है वो document number कहलाता है.Document Number कैसे पता करे?
डॉक्यूमेंट नंबर आपके डॉक्यूमेंट पर ही लिखा होता है. बस आपको डॉक्यूमेंट में अपने डॉक्यूमेंट नंबर को खोजना होता है. Document number आपके डॉक्यूमेंट में ऊपर, नीचे की तरफ (left side / Right side) या कहीं भी होता हो सकता है.Document No. की जरुरत क्यों पड़ती है?
चूँकि डॉक्यूमेंट नंबर एक unique नंबर होता है. इसलिए इसका use आपके documents को verify करने के लिए होता।
आप इससे ये भी पता कर कोई document फर्जी तो नहीं है. अगर आपके पास किसी document का नंबर है तो आप उस डॉक्यूमेंट के बारे में पूरी जानकारी निकल सकते है.
इस पोस्ट में आपने जाना कि डॉक्यूमेंट नंबर क्या होता है और अपना डॉक्यूमेंट नंबर कैसे पता करें।
Tags: document number in hindi, document number kya hai.
दस्तावेज क्या होता है, व्हाट इस डॉक्यूमेंट इन हिंदी, document meaning in hindi, पेज बॉर्डर क्या है.
Document Number क्या होता है (Document No) Hindi
Reviewed by VK Singh
on
January 08, 2020
Rating:
