Memory Card से Delete Data Recover कैसे करें [Hindi]

Memory card se data recover kaise kare. आज इस पोस्ट में जानेंगे कि अपने Memory Card से डिलीट हुए Data, Files (जैसे म्यूजिक, डाक्यूमेंट्स, वीडियो, फोटो, PDF फाइल्स, इमेल्स ) को रिकवर कैसे करें. इस तकनीक में वीडियो या फोटो को रिकवर करने के लिए आपको किसी एक कम्प्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी। आजकल हम सभी लोग Android मोबाइल में Memory Card, SD Card का यूज करते हैं. हम अपने Memory Card में कई तरह के फाइल जैसे फोटो /वीडियो सेव करके रखे हैं, लेकिन कभी-कभी हमारा फोटो या वीडियो हमारे Android फोन में पड़ी Memory Card से एक्सीडेंटली डिलीट हो जाता है. Memory card se delete photo kaise nikale.

अगर आपके Memory Card से भी आपका फाइल्स या डाटा (वीडियो, फोटो, PDF, डाक्यूमेंट्स) एक्सीडेंटली डिलीट हो गया है, और आप अपने वीडियो/फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए. SD Card से डिलीट हुए वीडियो या फोटो को वापस पाने के लिए एक बेस्ट तरीका के बारे में जानेंगे, जिससे आप अपने SD Card से डिलीट हुए वीडियो को दोबारा वापस पा सकते है. sd card se delete photo wapas kaise laye.

किसी कंप्यूटर /लैपटॉप /PC के हेल्प से अपने मोबाइल में deleted वीडियो या फोटो को रिकवर कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी निचे दिया गया हैं.

Memory Card से Delete Photo वापस कैसे लाएं लायें?

Memory Card से Deleted files या फोटो Recover करने का तरीका स्टेप by स्टेप निचे दिया गया हैं. 
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Recuva File Recovery सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिये। और फिर Recuva सॉफ्टवेयर को लांच कीजिये। 

2. अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कीजिये। इसके लिए आप SD कार्ड रीडर का Use कर सकते है.

या फिर आप मेमोरी कार्ड को अपने फ़ोन में लगाए और फिर फ़ोन को USB केबल से कनेक्ट कीजिये।

3. अब आपको File Type सेलेक्ट करना है, जो आप रिकवर करना चाहते है. आपको यहां All Files, म्यूजिक, डाक्यूमेंट्स, वीडियो, कंप्रेस्ड, इमेल्स के ऑप्शन मिलेंगे। 

अगर आप सिर्फ वीडियो Recover करना चाहते है तो वीडियो ऑप्शन कीजिये। अगर सभी डिलीट हुए फाइल्स को रिकवर करना है तो All Files को सेलेक्ट कीजिये।

4. अब आपको फाइल लोकशन सेलेक्ट करना है. अपने Memory Card वाले ड्राइव को सेलेक्ट कीजिये. जिसमे आप deleted video रिकवर करना चाहते है.


Deleted files Recover करना

5. अब रेकुवा सॉफ्टवेयर आपके सभी Deleted Video /Photo फाइल्स को स्कैन करेगा। और आप अपने deleted video /Photo को अपने कंप्यूटर में easily recover कर सकते है.



अब आपने जान लिया कि अपने Memory Card से डिलीट हुए वीडियो को वापस कैसे लाएं या रिकवर कैसे करते हैं. [How to recover deleted video from SD Card]. इस पोस्ट में आपने ऐसे तरीका के बारे में जाना जिससे आप अपने SD Card से डिलीट हुए वीडियो को रीस्टोर या रिकवर कर सकते हैं.


Tags- memory card se delete photo kaise nikale, sd card se delete photo wapas kaise laye.
Memory Card से Delete Data Recover कैसे करें? Memory Card से Delete Data Recover कैसे करें? Reviewed by VK Singh on June 19, 2023 Rating: 5
Powered by Blogger.