PhonePe Account Delete करने का तरीका [Hindi]

इस पोस्ट में जानेंगे कि PhonePe Account Delete कैसे करें। phonepe se bank account delete kaise kare. अगर आप phonepe app को चलाते हैं और उसे डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी यहाँ आपको मिलेगी। PhonePe एक financial technology कंपनी है जो upi पर based ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम प्रोवाइड करता है. अगर आप phonepe upi user है तो आप बहुत easily ऑनलाइन transaction कर सकते है. upi के अलावा आप पेमेंट करने के लिए फोनपे वॉलेट का भी यूज़ कर सकते है. लेकिन अगर आप किसी वजह से अपना PhonePe Account Delete करना चाहते है, तो आपको इसके लिए अपना फोनपे एप्प को ओपन करके कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने की जरुरत पड़ेगी। और आप अपना फोनपे अकाउंट आसानी से बंद कर सकते है.

PhonePe क्या है? What is PhonePe?

आप अपने phonepe app में bank accounts को add करके upi के जरिये transactions को fast कर सकते है. Phonepe आपको एक wallet भी provide करता है. अपने phonepe wallet में money add कर सकते है. और आप जब चाहे तब अपने फ़ोनपे वॉलेट से पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको अपने phonepe का kyc करवाना पड़ता है। 


Phonepe se bank account delete kaise kare?

Phonepe अकाउंट डिलीट करने से पहले आप देख लीजिये कि आपके फ़ोनपे वॉलेट में कोई बैलेंस तो नहीं हैं. मतलब यह कि आकउंट डिलीट करने से पहले अपने फोनपे वॉलेट में बैलेंस zero कर लीजिये। और फिर निचे दिए स्टेप्स से फोनपे अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू कीजिये।

1. PhonePe से बैंक अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले PhonePe app ओपन कीजिये। इसके बाद नीचे My Money ऑप्शन में जाइये.

2. इसके बाद Payment Methods के नीचे Bank Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. आपके फोनपे अकाउंट से जुड़े सभी बैंक अकाउंट दिखाई देंगे। आपको जिस भी बैंक अकाउंट को unlink/Remove करना है, उसके सामने के delete आइकॉन पर क्लिक कीजिये। 

इस तरह से आप आप फोनपे से बैंक अकाउंट अनलिंक / रिमूव कर सकते है. अगर आप आपने PhonePe Account को permanently Delete/ deactivate करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।


Phonepe account delete kaise kare?
अपना फोनपे अकाउंट बंद करना। पिछले स्टेप्स से आप जान चुके है phonepe se bank account delete kaise kare. चलिए अब जानते है कि PhonePe Account Delete कैसे करें?

1. PhonePe app को ओपन करें। और फिर my account ऑप्शन में जाएँ।

2. इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। PhonePe account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

3. फिर से आपको फिर से कई ऑप्शन दिखाई देंगे। delete account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद contact us पर क्लिक करें। और step को फॉलो करें।

5. PhonePe executive/ कस्टमर केयर आपको inform करेगा कि वे कब आपके अकाउंट को delete कर देंगे।


अब आपने सीख लिया कि अपना phonepe account delete kaise kare. 
इसके अलावा आपने फोनपे से बैंक अकाउंट अनलिंक / रिमूव करना भी सीखा। आप कुछ simple steps को फॉलो करके phonepe upi / wallet को permanently deactivate कर सकते है. डीएक्टिवेट करने के बाद phonepe से कोई भी transactions नहीं कर पाएंगे।



Tags: deactivate permanently, hindi, kyc, phonepe account delete kaise kare, phonepe se bank account delete kaise kare, phone pay se account kaise hataye.
PhonePe Account Delete कैसे करें? PhonePe Account Delete कैसे करें? Reviewed by VK Singh on January 28, 2023 Rating: 5
Powered by Blogger.