Laptop Chalana Sikhe -लैपटॉप कैसे चलाए.

इस पोस्ट में आप लैपटॉप चलाना सीखेंगे। आज आप जानेंगे कि अपना लैपटॉप कैसे चलाये। कई लोगो को पता नहीं होता है कि लैपटॉप स्टार्ट कैसे करे. और लैपटॉप Shut down (बंद) कैसे करे. आप अपने लैपटॉप में आसानी से कोई भी फाइल ओपन कर सकते है. आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट भी आसानी से चला सकते है. अगर आप लैपटॉप चलाना सीखना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को follow कर सकते है.


लैपटॉप कैसे चलाए?

लैपटॉप चलाना बहत आसान होता है. इसको आप तुरंत सीख सकते है. 
कुछ इम्पोर्टेन्ट स्टेप्स के बारे में नीचे बताया जा रहा है. जैसे लैपटॉप स्टार्ट करना, बंद करना, फाइल्स खोलना इत्यादि।


Laptop Start कैसे करें।
लैपटॉप शुरू करने के लिए लैपटॉप कीबोर्ड के ऊपर Left side या right side में एक स्टार्ट बटन होता है. उस बटन को 1- 2 सेकंड के लिए प्रेस करके रखे. इसके बाद आपका लैपटॉप शुरू हो जायेगा।




लैपटॉप Shut down (बंद) कैसे करे.
लैपटॉप को बंद करने के लिए start बटन पर क्लिक करे. इसके बाद Power OFF या Shut down मिल जायेगा।
अगर आपको शटडाउन का ऑप्शन खोजने में परेशानी तो आप ALT + F4 से भी अपना लैपटॉप बंद कर सकते है.



लैपटॉप में फाइल्स कैसे खोलें?
लैपटॉप में फाइल्स को ओपन करने और देखने के लिए desktop पर जाये और फिर My Computer या This PC पर क्लिक करें। इसके बाद आपके लैपटॉप files drive को access कर सकते है.



लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाये।

लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए कोई भी browser जैसे Chrome Browser, Internet Explorer etc ओपन कर लीजिये। जब आप नया लैपटॉप खरीदते है तो पहले से उसमे internet explorer इनस्टॉल होता है. लेकिन fast browsing के लिए अपने लैपटॉप में chrome browser install करना होता है.



लैपटॉप में सीडी कैसे चलाएं? (Play CD /DVD)
बहुत से users जानना चाहते हैं कि लैपटॉप में CD या DVD कैसे चलाएं।

लैपटॉप में डीवीडी (CD) चलाने के लिए 
1. सबसे पहले MY Computer (या This PC) में जाएँ।

2. DVD Drive फोल्डर पर डबल क्लिक करें।

3. इसके बाद DVD reader ओपन हो जायेगा।

4. अब आप अपना CD/ DVD को DVD reader में लगा सकते हैं.


मुझे उम्मीद है कि इस तरह से आप आसानी से अपना लैपटॉप चलना सीख सकते है. इस पोस्ट में पढ़ने के बाद आपको आपना लैपटॉप चलाने या बंद करने में कोई तकलीफ नहीं होगी।


Tags: लैपटॉप कैसे चलाते हैं, laptop chalane ka tarika.
Laptop Chalana Sikhe -लैपटॉप कैसे चलाए. Laptop Chalana Sikhe -लैपटॉप कैसे चलाए. Reviewed by VK Singh on January 21, 2023 Rating: 5
Powered by Blogger.